अग्रवाल समाज सम्पति ट्रस्ट, भीलवाड़ा के चुनाव में 5 पदों पर सीधा मुकाबला व 1 पद त्रिकोणीय संघर्ष

भीलवाड़ा हलचल श्री अग्रवाल समाज सम्पति ट्रस्ट, भीलवाड़ा के चुनाव 2025 में नाम वापसी के पश्चात् 5 पदो पर सीधा मुकाबला एवं एक पद पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा। मुख्य चुनाव अधिकारी दीपक मित्तल ने बताया कि अध्यक्ष पद पर हनुमान अग्रवाल व पवन खेमका, उपाध्यक्ष पद पर घनश्याम मुकुन्द अग्रवाल व राकेश मानसिंहका, महामंत्री पद पर मुकेश कुमार अग्रवाल व पंकज गर्ग, सहमंत्री पद पर मुकेश पाटोदिया, राजेन्द्र कुमार मित्तल एवं विजय कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पद पर बालकिशन अग्रवाल व रवि कुमार नरेड़ी, सहकोषाध्यक्ष पद पर अजीत कुमार जैन व सुनील कुमार मानसिंहका के मध्य कडा मुकाबला होगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशीयो द्वारा नामांकन वापिस लिये जाने से प्रहलाद राय बंसल को निर्विरोध वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
मुख्य चुनाव अधिकारी दीपक मित्तल ने बताया की दिनांक 17.08.2025 को प्रातः 08ः00 बजे से सांय 05ः00 बजे तक मतदान स्थल अग्रवाल उत्सव भवन रोड़वेज बस स्टेण्ड के सामने 2113 समाज के मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।