पुरअंजुमन चुनाव समिति की एक अहम बैठक रविवार को समिति के संयोजक रफीक सिंधी की अध्यक्षता में अंजुमन मदरसा खेल मोहल्ला में संपन्न हुई। आम मुसलमान पुर आवाम से मिले लिखित सुझाव और सलाह पर उपस्थित समिति मेम्बरों ने गहन चर्चा के बाद सर्व सहमति से निम्न निर्णय लिए कि पूर्व में घोषित वोटर की उम्र 25 साल को कम करते हुए 21 साल तक की उम्र वालों को मेम्बर बनाया जाने का सर्व सहमति से निर्णय लिया गया एवं मेम्बर शिप की आखरी तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 10 अगस्त 2025 शाम 5 बजे तक की गई। अंजुमन कमेटी में सदर, सैक्रेटरी, एवं खजांची के अलग-अलग पदों के लिए मतदान होगा एवं विजयी उम्मीदवार नायब पदों पर अपनी स्वेच्छा से मनोनीत कर सकेंगे और पुर में निवासरत सभी कौमों के व्यक्तियों को अनुपात के अनुसार जोड़ते हुए कमेटी मेम्बर बनाने होंगे और एक स्थाई कमेटी का गठन करना होगा। चुनाव उम्मीदवार के लिए जमानत राशि सदर 11 हजार रूपये, सेक्रेटरी 5100 रूपये एवं खजांची-3100 रूपये तय की गई (जो किसी भी कंडीशन में सिर्फ विजयी उम्मीदवार को ही रीफंड होगी)। अंजुमन कमेटी के चुनाव में किसी भी पद पर चुनाव लडने के लिए 35 साल से ऊपर उम्र का होना आवश्यक होगा। अंजुमन कमेटी में चुनाव लडने से पूर्व उसे अंजुमन की किसी भी शाखा में अपने मोजूदा पद से इस्तीफा देना होगा। और इस्तीफे से खाली हुए पद पर अंजुमन कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा नया चयन करने का हक होगा। अंजुमन कमेटी के चुनाव हर दो साल में ईद उल फितर से ईद उल फितर पर ही होंगे एवं इस साल चुनाव मध्यावधि में होने की वजह से इसका कार्यकाल आगामी चुनाव 2027 में आने वाली ईद उल फितर तक होगा जिसके बाद दो-दो साल का कार्यकाल रहेगा (यानी हर दो साल में ही चुनाव होंगे)। चुनाव में वोटिंग का अधिकार अंजुमन में निरंतर फितरा जमा कराने वाले का ही होगा। कमेटी में किसी भी पद पर चुनाव लडने के लिए उसको पुर का पुश्तैनी स्थाई निवासी और साक्षर होना अनिवार्य है। आगामी 10 अगस्त तक कमेटी में चाहे कितनी भी मेम्बर शिप की रसीदें बने उनसे ही इस बार चुनाव करा दिये जाएंगे। अगले चुनाव के लिए 1 रमजान (2027 में) वापस मेम्बर शिप अभियान शुरू किया जाएगा। समिती की आगामी बैठक 10 अगस्त 2025 को रखी गई है जिसमें समिति का पूर्ण गठन करते हुए चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी।