तिलस्वां महादेव में शिव पुराण के अंतिम दिन एक लाख रुद्राक्ष का वितरण

Update: 2025-08-07 13:26 GMT

बिजौलिया (ज्‍योत‍ि पारासर)। कथा वाचन परम श्रद्धेय गौवत्स पं विष्णुश्री कृष्णतनय जी महाराज के सानिध्य में सात दिवसीय शिव महापुराण तिलस्वां महादेव स्थित बड़ी धर्मशाला में आयोजित हुई। आज प्रातः एक लाख शिवलिंग की वैदिक मंत्रोचार के साथ रुद्री पाठ सुनाया। तटपश्चात् हवन कुंड आहुतियां दी। इस दौरान ग्यारस बजे पंडाला में कथा वाचन परम श्रद्धेय गौवत्स पं विष्णुश्री कृष्णतनय जी महाराज ने भजनों के दौरान तेरे भरोसे मेरी गाड़ी...भोले तू जाने तेरा काम जाने...

तिलस्वां महादेव बिजौलिया उपरमाल परिक्षेत्र में सावन के अवसर पर आयोजित शिवमहापुराण कथा के अंतिम दिन की अपने मन को नियंत्रण करने एवं मन और बुद्धि का सामंजस्य जीवन में अतिआवश्यक इस बात का वर्णन करते हुए व्यासपीठ से आग्रह किया कि हम जीवन का विवेचन करते हुए अपने मन को भक्तिपथ पर मोडे और जीवन यात्रा में भगवदीय संकल्प को पूर्ण करें,साथ आज के बदलते दौर में दादा दादी की हमारे बच्चों के जीवन में आवश्यकता पर चर्चा करते हुए कहा कि भले आप कितने ही सफल हो जाएं लेकिन बच्चों को धार्मिक सामाजिक रीति रिवाज की शिक्षा दादा दादी से लेना आवश्यक है और इसी कड़ी में अभी सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म नरसिम्हा पर बोले कि देखो जब धर्म पर कोई सात्विक वातावरण युक्त फिल्म बनती है तो सिनेमाघर भी मंदिर बन जाते हैं क्योंकि अभी हालिया रिलीज भगवान नरसिंह और भक्त प्रहलाद पर बनी फिल्म को देखे उमड़ा जनता का हुजूम सिनेमाघरों में जूते चप्पल बाहर निकाल कर जा रहे हैं और

भोले तू जाने तेरा काम जाने....भजन पर पूरा पांडाल झूम उठा।

रात्रि में शिवमहापुराण कथा का आयोजन विगत 7 दिनों से भव्य विराट रूप में आयोजित किया जा रहा था जिसमें विश्राम दिवस से पूर्व संध्या पर श्री दाऊजी और श्रीनाथ जी का नौका विहार मनोरथ उत्सव भव्य रागानुराग में दिनेश भट्ट द्वारा सम्पन्न हुआ और आज विश्राम दिवस पर कथाव्यास गौवत्स पं विष्णुश्री कृष्णतनय जी महाराज ने कहा कि सनातन को समझने की और एकजुट होकर अपने धर्म के प्रति समर्पित होने की आवश्यकता है क्योंकि आजकल समाज को भ्रमित करने के लिए अनेक भ्रामक ग्रन्थ बाजार में घूम रहे हैं 

Similar News