जिला कलक्टर ने राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, चपरासी कॉलोनी का किया औचक निरीक्षण

Update: 2024-08-08 09:56 GMT
जिला कलक्टर ने राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, चपरासी कॉलोनी का किया औचक निरीक्षण
  • whatsapp icon

-  कंसल्टेंसी रूम बनाने का प्रस्ताव भिजवाने के सीएमएचओ को दिए निर्देश

भीलवाड़ा । राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चपरासी कॉलोनी, गायत्री नगर में निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं सही पाई गई। जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र का गुरूवार को औचक निरीक्षण किया गया।

मेहता ने स्वास्थ्य केंद्र में दवा स्टोर, लैब, एएनएम कक्ष, ड्रेसिंग लैब, कोल्ड चैन, ओपीडी कक्ष आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी गोस्वामी साथ थे। सीएमएचओ ने चिकित्सालय में विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी दी। स्वास्थ्य केंद्र पर सफाई व्यवस्था बेहतरीन थी। दवाओं का स्टोर तथा दवा वितरण की व्यवस्थाओं को सराहना मिली।

जिला कलक्टर ने सीएमएचओ को स्वास्थ्य केंद्र में कंसल्टेंसी रूम बनाने का प्रस्ताव भिजवाने और नगर परिषद के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र के बाहर झाड़ियां हटवाने के लिए निर्देशित किया।

Similar News