जिला कलक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

भीलवाड़ा, । जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिला कलेक्टर ने बिजली, पानी, सड़क एवं चिकित्सा सहित अन्य विभागो के कार्यों की समीक्षा की।
जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को आगामी 5 जून से 20 जून ’वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान’ के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समस्त आवश्यक तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए।
संधू ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के बारे में नोडल वन विभाग से फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम बेहतर हो, इसकी समस्त रूपरेखा तैयार करें ।
उन्होंने कहां कि आमजन को आगामी बारिश के मौसम में स्वयं के घरों की छत पर वाटर हार्वेस्टिंग करने के लिए प्रेरित करें जिससे कि वर्षा का जल संचय हो सके। इसके साथ ही उन्होंने हरियालो राजस्थान अभियान के तहत वन विभाग, शिक्षा विभाग एवं जिला परिषद से अभियान की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश मेहरा, एडीएम सिटी श्रीमती प्रतिभा देवटिया, नगर विकास न्यास के ओएसडी चिमनलाल सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।