भीलवाडा, । ग्रामीण हाट बाजार में नीति आयोग द्वारा चयनित आकांक्षी ब्लॉक कोटड़ी का जिला स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया।मुख्य आयोजना अधिकारी सोनल राज कोठारी ने कोटड़ी ब्लॉक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास कार्यों और योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि कैसे समन्वित प्रयासों से सकारात्मक बदलाव लाए जा रहे हैं।
भीलवाडा विधायक अशोक कोठारी ने अधिकारियों से आकांक्षी ब्लॉक कोटड़ी में अधिक से अधिक योजनाओं के साथ जुड़कर लोगों को लाभान्वित करने का आह्वान किया। जिला प्रमुख श्रीमती बरजी भील ने कोटड़ी ब्लॉक को राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर बधाई दी और आश्वासन दिया कि इसे विकास के नए शिखर पर पहुँचाया जाएगा।
राजीविका से अमित जोशी ने राजीविका के कार्यों पर चर्चा की और बताया कि कैसे महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जा रहा है और राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। कोटड़ी प्रधान श्री करण सिंह बेलवा ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के प्रयासों की सराहना की और बताया कि कैसे उनके संयुक्त प्रयासों से विकास की गति तेज हुई है।
उप जिला प्रमुख श्री शंकर गुर्जर ने अधिकारियों के कार्यों की सराहना की और उन्हें कोटड़ी ब्लॉक को विकास के पथ पर अग्रसर रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में राजीविका द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री के लिए 6 दिवसीय ग्रामीण हाट बाजार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का जिला परिषद सीईओ ने अवलोकन किया। समारोह में सभी जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में उप प्रधान श्री कैलाश सुथार, ब्लॉक कॉर्डिनेटर गौरव पारीक सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे।
