भीलवाड़ा । जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देशन में जनसंख्या स्थायित्व एवं परिवार कल्याण कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कार्मिकों, संस्थाओं एवं पंचायत समितियों को सम्मानित करने हेतु सोमवार को आईएमए हॉल में जिला स्तरीय सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी, भीलवाडा अक्षत कुमार रहे, जिन्होंने परिवार कल्याण क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले स्वास्थ्य कार्मिकों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं संस्थाओं को नकद पुरस्कार, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
इन संस्थानों को मिला जिला स्तर पर सम्मान-
समारोह में पंचायत समिति मांडलगढ़ ने वर्ष 2024-25 में परिवार कल्याण कार्यक्रमों के अंतर्गत 435 नसबंदी एवं 478 पीपीआईयूसीडी लक्ष्य अर्जित कर जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर पंचायत समिति माण्डलगढ को 2 लाख रुपये, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
13 ग्राम पंचायतों व चिकित्सा संस्थानों को 50-50 हजार रू. व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित-
जिले के उप जिला चिकित्सालयों में से उप जिला चिकित्सालय मांडल को श्रेष्ठ उपलब्धि अर्जित करने पर 50 हजार रुपये, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इसी क्रम में सीएचसी सांगरिया एवं पीएचसी ढ़िकोला को निर्धारित मापदंडों के अनुसार श्रेष्ठ कार्य हेतु 50-50 हजार रुपये, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। साथ ही राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायत दौलतगढ़, राक्षी, चावंडिया, बराठिया, खजूरी, देवरिया, ढिकोला, भोपतपुरा, झंझोला, चांदरास, रूपाहेली खुर्द, गेहूंली एवं ग्राम पंचायत स्वरूपगंज के सरपंचों, जनप्रतिनिधियों, चिकित्सा अधिकारियों, एएनएम व आशा सहयोगिनियों को प्रति ग्राम पंचायत 50-50 हजार रुपये, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले चिकित्सकों, एएनएम व आशा बहनों को मिला सम्मान-
समारोह में जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्र में वर्ष 2024-25 में ब्लॉक स्तर पर श्रेष्ठ कार्य करने वाली चिकित्सकों, कार्मिकों, एएनएम एवं आशा बहनों को भी विशेष रूप से मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उपखण्ड अधिकारी अक्षत कुमार ने कहा कि परिवार कल्याण एवं जनसंख्या नियंत्रण समाज के संतुलित विकास की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण है। जमीनी स्तर पर समर्पित कार्य कर रही आशा, एएनएम व चिकित्सा टीम की मेहनत ही इस सफलता की नींव है। जनसंख्या नियंत्रण के लिए आमजन अपनी सोच को बदले तथा परिवार के बेहतर कल के लिए प्लान करें जिससे की परिवार में जन्म लेने वाले बच्चों की बेहतर परवरिश हो सके तथा अच्छी शिक्षा उन्हें प्राप्त हो सके। जिससे की बच्चों का भविष्य सुखद व उज्जवल बन सके।
समारोह के दौरान सीएमएचओ डॉ. संजीव शर्मा ने परिवार कल्याण क्षेत्र में जिले में संचालित कार्यक्रमों के संबंध में किए गए कार्यो की विस्तृत जानकारी दी और कहा कि वर्तमान में जनसंख्या वृद्वि ने देश में विकराल रूप धारण कर लिया है। इसके चलते अशिक्षा, बेरोजगारी व गरीबी दिन-प्रतिदिन बढ रही है। परिवारों में खेतों का आकार छोटा होता जा रहा है, उपयोग में आने योग्य संसाधनों की कमी हो रही है। यदि समय रहते हमें इस भयावह स्थिति पर काबू नही पाया, तो आने वाले समय में स्थिति काफी गंभीर हो जायेगी और इसके दुष्परिणाम हम सभी को भुगतने पडेगें।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद चन्द्रभान सिंह भाटी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव कुमार शर्मा, अति0 सीएमएचओ (प0क0) डॉ. रामकेश गुर्जर, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रवीण झरवाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुण गोड, डीटीओ डॉ प्रदीप कटारिया, मेडिकल ऑफिसर्स एवं सभी ब्लॉकों से पधारे जनप्रतिनिधिगण, बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कार्मिक, आशा सहयोगिनियां, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं सहित आमजन उपस्थित रहे।
