विश्व हिंदू परिषद का जिला अभ्यास वर्ग संपन्न

Update: 2025-11-19 14:18 GMT

आकोला (रमेश चंद्र डाड) मांडलगढ़ स्थित आदर्श विद्या मंदिर में विश्व हिंदू परिषद जिला शाहपुरा का 2 दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग संपन्न हुआ।जिला मंत्री अजित सिंह जोशी ने बताया कि संगठन की अचार पद्धति एवं द्वीप प्रज्वलन से आरंभ हुए अभ्यास वर्ग में विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह मंत्री युधिष्ठिर जी हाडा की अध्यक्षता में उद्घाटन सत्र में संगठन के विस्तार के संबंध में और आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। द्वितीय सत्र में संगठन के प्रांत प्रमुख पूजा अर्चक पुरोहित रौनक जी द्वारा आगामी धर्म रक्षा निधि कार्यक्रम के बारे में योजना बनाकर कार्य करने कि चर्चा हुई। समापन सत्र में प्रांत के गौ रक्षा प्रमुख रामेश्वर लाल जी धाकड़ ने प्रान्त बैठक से प्राप्त आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही उनकी उपस्थिति में जिला मंत्री ने नवीन दायित्वों कि घोषणा कि जिसमें... विहिप जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मुकेश प्रजापत,मांडलगढ़ विहिप प्रखंड मंत्री ओम प्रकाश ब्रह्मभट्ट, शाहपुरा नगर अध्यक्ष भगवान लड्ढा आदि।

वर्ग में विभाग मंत्री विजय ओझा, बजरंग दल विभाग संयोजक धनराज वैष्णव, विहिप जिला उपाध्यक्ष गौतम तिवारी, विहिप जिला पूजा अर्चक पुरोहित शिव भट्ट, जिला सत्संग प्रमुख राधा कृष्ण प्रजापत, बजरंग दल जिला सहसंयोजक रूपेश सेन,प्रखंड अध्यक्ष माण्डलगढ़ राधाकिशन लक्ष्यकार, प्रखंड अध्यक्ष काछोला उमराव सिंह सोलंकी, प्रखंड अध्यक्ष कोटड़ी नारायण माली एवं 7 प्रखंड एवं खंडो से आये कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Similar News