भीलवाड़ा में **शनिवार से न्यायालयों में दीपावली अवकाश** शुरू हो रहा है। हाईकोर्ट में 9 और अधीनस्थ अदालतों में 6 दिन तक अवकाश रहेगा। न्यायिक कर्मचारियों ने जेल, अधीनस्थ कोर्ट और संबंधित वकीलों को आधी रात तक **ई-मेल के जरिए आदेश** भेजकर अवकाश की जानकारी दी।
अधिवक्ताओं और आम लोगों के लिए यह जानकारी महत्वपूर्ण है क्योंकि **अवकाश से पहले अदालतों में जमानत मामलों की सुनवाई पर विशेष दबाव रहता है**।
हाईकोर्ट में सुनवाई 27 अक्टूबर और अधीनस्थ अदालतों में 24 अक्टूबर को फिर से शुरू होगी। अवकाश के दौरान फाइलों और मामलों से संबंधित त्वरित निर्णय लेने के लिए **अधिवक्ताओं और संबंधित पक्षकारों को समय पर तैयारी करनी होगी**।