संघ लोक सेवा आयोग की संयुक्त मेडिकल सर्विस परीक्षा में भीलवाड़ा के डॉ. सत्यम मुछाल का परचम, 309वीं ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की

Update: 2025-12-23 06:22 GMT

भीलवाड़ा। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित संयुक्त मेडिकल सर्विस परीक्षा–2025 (CMS) के फाइनल परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। अगस्त माह में हुई लिखित परीक्षा तथा नवंबर में संपन्न साक्षात्कार के उपरांत जारी अखिल भारतीय मेरिट सूची में भीलवाड़ा के होनहार चिकित्सक डॉ. सत्यम मुछाल ने ऑल इंडिया 309वीं रैंक प्राप्त कर जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।

डॉ. सत्यम मुछाल की यह उपलब्धि भीलवाड़ा के लिए गर्व का विषय है। इससे पूर्व वर्ष 2019 में नीट यूजी परीक्षा में भीलवाड़ा टॉपर रहते हुए उन्होंने देश के प्रतिष्ठित एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर में प्रवेश प्राप्त कर एमबीबीएस की डिग्री हासिल की थी।

डॉ. सत्यम, आजाद चौक निवासी अरुण संतोष मुछाल एवं डॉ. रमा मुछाल के सुपुत्र हैं। वर्तमान में वे राजस्थान सरकार में मेडिकल ऑफिसर के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। 

Tags:    

Similar News