नशे में धुत कार चालक का उत्पात, घर के बाहर खड़ी कार को मारी टक्कर

Update: 2026-01-03 07:13 GMT

भीलवाड़ा । भीमगंज थाना क्षेत्र स्थित नेहरू विहार में नशे में धुत इनोवा कार चालक ने तेज रफ्तार में घर के बाहर खड़ी कार को टक्कर मार दी। इस घटना में बड़ा हादसा होते-होते टल गया, लेकिन पीड़ित परिवार दहशत में आ गया।

पीड़ित पत्रकार भगवान सिंह ने आरोप लगाया कि इनोवा कार चालक नरेन्द्र सोनी ने नशे की हालत में जानबूझकर उनकी कार को टक्कर मारी। उन्होंने बताया कि घटना के समय वे और उनका परिवार घर के अंदर मौजूद थे। यदि कार घर की ओर बढ़ जाती तो गंभीर जान-माल का नुकसान हो सकता था। टक्कर के बाद परिवार सदमे में आ गया और इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

पीड़ित का यह भी आरोप है कि नरेन्द्र सोनी पूर्व में भी नशे की हालत में उनके घर आकर गाली-गलौज कर चुका है और जान से मारने की धमकियां दे चुका है। आरोपी कथित रूप से खुद को इलाके का प्रभावशाली व्यक्ति बताता रहा है और पत्रकार परिवार को भीलवाड़ा छोड़ने की धमकी भी देता रहा है। इस घटना के बाद नेहरू विहार क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल व्याप्त है।

मामले में सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि आरोपी नरेन्द्र सोनी नेहरू विहार में नशा मुक्ति केंद्र संचालित करता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वह स्वयं नशे का आदी है और आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि उसकी दादागिरी से लोग लंबे समय से परेशान हैं और अब इस घटना के बाद सख्त कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है।

घटना के संबंध में भीमगंज थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर धारा 281 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्रकरण की जांच सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश नायक को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े सभी तथ्यों और साक्ष्यों की जांच कर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News