तेज गर्मी के कारण विद्यालय संचालन समय सुबह का किया जाए
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-04-23 06:26 GMT
भीलवाड़ा। प्रदेश में एकाएक अत्यधिक गर्मी और तेज धूप के साथ धूलभरी हवा के कारण बच्चो के लिये विद्यालय संचालन समय सुबह 11.00 बजे तक का करने की मांग का पत्र जिला कलक्टर भीलवाड़ा को दिया गया, राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेशाध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि प्रदेश में गर्मी एकाएक बढ़ी है और इस तेज झुलसा देनी वाली अत्यधिक गर्मी से स्वास्थ्य व पानी की व्यवस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव पडा है। जिलाध्यक्ष अशोक जीनगर ने बताया कि गर्मी के कारण काफी जिलों में भी बच्चों के लिए विद्यालय संचालन समय बच्चों के हित में सुबह 11 बजे तक के हुए है।