भीलवाड़ा बीएचएन। जिला न्यायालय की लेखा शाखा में बिलों का फर्जीवाड़ा कर लाखों रूपये का गबन कर फरार हुए आरोपी लिपिक ग्रेड प्रथम देवेन्द्र जोशी को डीएसटी टीम कोटा से पकडक़र ले आई।
कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि जिला न्यायालय में कार्यरत दो लिपिक और सहायक प्रोग्रामर के खिलाफ लाखों के गबन का मामला कोतवाली थाने में दर्ज करवाया गया था। इन पर फर्जी बिल लगाकर लाखों रुपए का भुगतान उठाने का आरोप था।
इस मामले में फरार चल रहे देवेंद्रकुमार जोशी को डीएसटी टीम ने कोटा से दबोच लिया, जिसे यहां ले आई।