नगर निगम की अनदेखी से बाजार में नालियां चौक, सडक़ पर बह रहा है गंदा पानी, व्यापारी और आमजन परेशान

By :  prem kumar
Update: 2025-04-14 15:11 GMT
नगर निगम की अनदेखी से बाजार में नालियां चौक, सडक़ पर बह रहा है गंदा पानी, व्यापारी और आमजन परेशान
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन।नगर निगम की अनदेखी के चलते नालियों का गंदा पानी सडक़ों के साथ ही दुकानों के बाहर बह रहा है, जिससे व्यापारी ही नहीं, बल्कि आमजन भी परेशान है।

शहर में होटल हवेली के सामने आजाद चौक जाने वाले रास्ते पर नालियां चौक हो चुकी है। गंदा पानी सडक़ों पर बह रहा है। इतना ही नहीं दुकानों के बाहर यह गंदा पानी नाली का रुप ले चुका है। इसके चलते व्यापारी परेशान है। व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर आने वाले ग्राहकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारी केदार व पिंकू खोतानी ने बताया कि नगर निगम से आने वाले कर्मचारी नालियों की गहराई तक सफाई नहीं करते हैं, जिससे नालियां आये दिन चौक हो जाती है और गंदा पानी सडक़ों के साथ ही उनकी दुकानों के बाहर जमा हो जाता है। नगर निगम के साथ ही क्षेत्रीय पार्षद को भी कई बार अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसे लेकर व्यापारियों में रोष व्याप्त है। व्यापारियों ने समस्या का समाधान नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है। 

Similar News