व्यापारी और हाट बाजार का विवाद जल्द सुलझाने का प्रयास, अलग-अलग जगह लगेगा अब हाट बाजार
भीलवाड़ा (विजय गढवाल)। भीलवाड़ा के मुख्य बाजार में रविवार को हाट बाजार लगाने को लेकर दुकानदारों और फुटपाथी कारोबारियों के बीच चल रहा विवाद अब सुलझता नजर आ रहा है। निगम ने इसके लिए यह पहल की है कि हर सप्ताह बाजार अलग-अलग जगह लगे जिससे एक स्थान के दुकानदारों को परेशानी न हो। वहीं गुजराती और कूचबंदा समाज के लोगों का वेण्डर्स लाईसेंस भी बनाया जाएगा।
गुजराती और कूचबंदा समाज के लोग आज बड़ी संख्या में नगर निगम पहुंचे और महापौर राकेश पाठक से अपनी समस्या बताई । पाठक ने कहा कि गरीब तबके के लोगों का धंधा खराब न हो इसके लिए हर सप्ताह अलग अलग जगह हाट बाजार लगाने की बात कही। पहले तो ये लोग तैयार नहीं हुए लेकिन पाठक ने कहा कि उनकी जगह और नहीं बैठेगा। साथ ही उनका सुझाव है कि पहले सप्ताह स्टेशन, दूसरे सप्ताह सरकारी दरवाजे से गोल प्याऊ और तीसरे सप्ताह बालाजी मार्केट और चौथे सप्ताह नेताजी सुभाष मार्केट मेें हाट बाजार लगे जिससे एक स्थान के दुकानदार परेशान न हो। साथ ही पाठक ने कहा कि दोनों पक्ष एक दूसरे के व्यापार प्रभावित होने का आरोप लगा रहे है। ऐसे में इस समस्या के समाधान के लिए दोनों पक्षों के लोगों को जिला कलेक्टर के समक्ष बैठक कर निर्णय निकालने का फैसला किया है।
पाठक ने कहा कि हाट बाजार के कारोबारी सरकारी योजनाओं से वंचित है। इन्हें योजनाओं से जोडऩे के लिए इनका डाटा तैयार किया जा रहा है। इन सबका स्ट्रीट वेण्डर का लाइसेंस बनाने का काम शुरू किया गया है। जिससे इन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।