भीलवाड़ा। पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की 1500 साला जश्ने विलादत के मौके पर शहर में जश्ने ईद मीलादुन्नबी की रौनक नज़र आई। इसी सिलसिले में गुलज़ार नगर स्थित जनाब अब्दुल अज़ीज़ मुल्तानी साहब के मकान पर पुरनूर शबीना शरीफ़ का एहतिमाम किया गया।
करीब पाँच से छह घंटे तक कुरआन पाक की तिलावत की गई। यह मुकद्दस ख़िदमत हाफ़िज़ आज़म मुल्तानी साहब और हाफ़िज़ रफ़ीक़ साहब के मदरसे के बच्चों ने अंजाम दी। इस दौरान हाफ़िज़ शरीफ़ साहब सहित अन्य अकीदतमंद भी मौजूद रहे।
कुरआन पाक की तिलावत मुकम्मल होने के बाद फ़ातेहा ख़्वानी हुई और कुरआन पाक का सवाब आख़िरी नबी हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा ﷺ की बारगाह में पेश किया गया। साथ ही मोहल्ले और पूरे शहर के मरहूमीन को भी इसमें शरीक किया गया।
कार्यक्रम के आखिर में मुल्क और शहर की अम्न-ओ-आफ़ियत, तरक़्क़ी व खुशहाली के लिए सामूहिक दुआ की गई।