भीलवाडा । अविविएनएल के ईजि. नीरज शर्मा ने बताया कि 11केवी खेड़ी पांसल फीडर से संबंधित क्षेत्र नया बापुनगर बी सेक्टर हीरो शोरूम के पीछे, 220 केवी जीएसएस कॉलोनी, कृष्णा नगर आवरी माता के पीछे, बिलिया पुर रोड़, सिद्धार्थ नगर, आस्था रेजीडेंसी, सारांश फैक्ट्री, एवरग्रीन टैक्स पार्क, नरेंद्र फार्मा, एवं 11केवी खेड़ी पांसल फीडर से संबंधित क्षेत्र तथा संबंधित क्षेत्र 11 केवी ब्राइट स्टाइल फीडर ब्राइट स्टाइल फीडर, सीताराम कम्पनी, शिवोम कम्पनी, ब्राइट स्टाइल कम्पनी, सारांश कम्पनी, ब्राइट स्टाइल फीडर संबंधित क्षेत्र में 20 नवंबर को सुबह 10ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।