शहर में शुक्रवार को बंद रहेगी बिजली
By : vijay
Update: 2025-01-23 13:18 GMT
भीलवाड़ा | शहर में शुक्रवार को बिजली बंद रहेगी सहायक अभियंता(पवस-II) नीरज शर्मा ने बताया की शुक्रवार की सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक 11 केवी Telephone एक्सचेंज से संबंधित क्षेत्र:- महेश नगर, गुप्ता जी की फैक्ट्री पांसल रॉड, करणी मार्केट, वसंता, जम्बेश्वर नगर, मुखीजा हाउस, रामनगर, हनुमान मंदिर, काँच गोदाम के पास, कल्याण एलुमिनियम, सामुदायिक भवन पुलिस लाइन के पास, वायरलेस, मेस, पुलिस लाइन एरिया, होमगार्ड, हजीमंजिल, संतोषी माता मंदिर, भवानी नर्सरी, संतोष कॉलोनी, खडेश्वर मंदिर ,गोकुल धाम सोसायटी, अनुकंपा अपार्टमेंट आदि स्थानो पर बिजली बंद रहेगी |