शहर में शनिवार को यहाँ बंद रहेगी बिजली
By : नरेश ओझा
Update: 2024-08-30 13:57 GMT
भीलवाड़ा। शहर में 31 अगस्त को 11 केवी हरनी फीडर से संबंधित क्षेत्र क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता(पवस-II) नीरज शर्मा ने बताया की शनिवार सुबह 8 बजे से सुबह 11:30 बजे तक उक्त फीडर से सम्बंधित चंद्रशेखर आजाद नगर सेक्टर 1 से 7,एम सेक्टर, मॉडर्न मिल के पीछे आजादनगर, आधार मॉल, ग्राम भारती, सज्जन विला, कमला क्रिस्टल, कमला इनक्लेव, कमला पाम, कमला नैनो, सुखाडिया स्टेडियम के आस पास, समेलिया फाटक, गर्ग डिपार्टमेंट, इंडेन गैस एजेंसी के आस पास में कई जगह बिजली बंद रहेगी।