संगठन की महत्ता पर दिया ज़ोर

Update: 2025-10-27 17:50 GMT

भीलवाड़ा  । आदिगौड़ ब्राह्मण सभा न्यास भीलवाड़ा का दीपावली स्नेह मिलन एवं स्नेह भोज कार्यक्रम न्यास के ऋषि भवन में गत दिवस (या दिनांक को) सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ अत्यंत भव्यता और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।

न्यास के प्रवक्ता दीपक गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यास अध्यक्ष श्याम सुन्दर तिवाड़ी ने की, जबकि महात्मा गांधी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार गौड़ और बापूनगर के डॉ. अनुराग शर्मा ने अतिथि के रूप में शिरकत की। सर्वप्रथम, भगवान परशुराम के समक्ष एमएलवी टेक्सटाइल कॉलेज के प्राचार्य अरविंद वशिष्ठ ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके बाद पूर्व प्राचार्य धीरेन्द्र शर्मा एवं शैलेन्द्र शर्मा ने माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर, भीलवाड़ा के महाविद्यालयों से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्यों ने अपने उद्बोधनों में समाज बंधुओं और विशेषकर युवाओं को संगठित समाज की महत्ता को समझने और उसे अपने आचरण में उतारने के लिए प्रेरित किया। डॉ. अनुराग शर्मा की पत्नी मनीषा शर्मा ने अपने मधुर भजनों से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अतिथि डॉ. अरुण गौड़ ने न्यास के न्यासीगणों के समाजहित के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि समय का अभाव होने के बावजूद न्यास का कार्य प्रशंसनीय है। उन्होंने समाज के किसी भी कार्य में सहयोग देने के लिए अपनी तत्परता व्यक्त की।

कार्यक्रम का संचालन महामंत्री प्रशांत सुरोलिया ने किया।

स्नेह भोज कार्यक्रम के दौरान, न्यास अध्यक्ष श्याम सुन्दर तिवाड़ी ने उपस्थित अतिथियों, पदाधिकारियों और समस्त समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों में समाज के सभी वर्गों, विशेषकर युवाओं से भागीदारी बढ़ाने पर ज़ोर दिया। इस भव्य कार्यक्रम में सैंकड़ों समाज बंधुओं, मातृशक्ति और युवाओं ने उत्साहपूर्वक अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Tags:    

Similar News