लाल का खेड़ा में 15 बीघा सरकारी भूमि से हटाया गया अतिक्रमण, राजस्व-पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

Update: 2026-01-20 12:28 GMT

शक्करगढ़ |बरोदा पंचायत के लाल का खेड़ा में प्रशासन ने मंगलवार को सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सफलतापूर्वक पूरी की। पटवार हल्का बरोदा स्थित खसरा नंबर 491/56, से 15 बीघा (किस्म: गे.मु. मगरी सरकारी ) भूमि से अवैध कब्जे हटाए गए जहाजपुर

तहसील कार्यालय के आदेश क्रमांक राजस्व/2026/20  08 जनवरी 2026 के तहत प्राप्त पिएल एस परिवाद पर पूर्व में 13 जनवरी को पर्याप्त पुलिस जाब्ता उपलब्ध नहीं होने के कारण कार्रवाई नहीं हो सकी थी। इसके बाद नायब तहसीलदार खजूरी बद्रीलाल मीना के नेतृत्व में राजस्व टीम का पुनर्गठन कर 20 जनवरी 2026 को कार्रवाई सुनिश्चित की गई।

निर्धारित तिथि पर तहसीलदार रवि कुमार मीणा के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस थाना जहाजपुर, पंडेर, हनुमान नगर एवं शक्करगढ़ का पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। पुलिस बल की मौजूदगी में बिना किसी विवाद के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी की गई

प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी और भविष्य में किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा राजस्व टीम में नन्दसिंह राजपूत (भू-अभिलेख निरीक्षक, शक्करगढ़), दिनेश कुमार पारीक (भू-अभिलेख निरीक्षक, अमरगढ़), अन्नू शर्मा (पटवारी, बरोदा), गोविन्द सिंह (पटवारी, मनोहरपुरा) तथा आदेश कुमार मीणा (पटवारी, बांकरा) शामिल रहे।

Similar News