समाज में सभी को रहना है, सामाजिक मर्यादाएं ज़रूरी है - वैचारिक वार्ता सम्पन्न
भीलवाड़ा जिनका समय खराब हो उनका साथ दो लेकिन झूंठे और गलत लोगों का जिनकी नीयत खराब हो उनका सामाजिक मंचों से स्पष्ट बहिष्कार हो , सामाजिक स्तर पर उनकी आलोचना हो - यह बात डॉ चेतना जागेटिया ने वैचारिक वार्ता को सम्बोधित करते हुए कही ! डॉ अशोक सोडाणी ने अपने सम्बोधन में कहा कि - समाज में सभी को रहना है, सामाजिक मर्यादाएं ज़रूरी है ! एक दूसरे की आर्थिक सहायता और मदद से ही लोगों के काम चलते हैं, व्यापार चलता है ! कुछ ग़लत तरीके से उधार पैसा लेने देने वाले लोगों की वजह से और कानूनी इन्साफ देरी से मिलने की वजह से, पिछले कुछ सालों में बाजार में लोग लेन देन करने से कतराने लगे हैं !
अवसर था अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत की भीलवाड़ा जिला शाखा द्वारा सामाजिक समस्याओं पर निरन्तर रूप से जारी कार्यक्रम चर्चा चाय पर - " समाज में सभी को रहना है, सामाजिक मर्यादाएं ज़रूरी है " वैचारिक वार्ता का !
वैचारिक वार्ता का आयोजन क्लब के राष्ट्रीय महासचिव अनिता डॉ अशोक सोडाणी की अध्यक्षता में हुआ , मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष डॉ चेतना सुनील जागेटिया एवं जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट नीलम दरगड़ व जिला संयुक्त सचिव खुशी राकेश देवपुरा उपस्थित थे एवं विशिष्ठ अतिथि की भूमिका में क्लब के निम्न जिला पदाधिकारी उपस्थित थे - पूर्व जिलाध्यक्ष कान्ता बी एल मेलाना, जिला पर्यावरण सचिव चेतना पुरूषोत्तम बसेर, जिला कार्यकारिणी सदस्य रामचन्द्र मून्दड़ा , जिला समाज सेवा सचिव गीता जगदीश चन्द्र मूंदड़ा, जिला संगठन सचिव सीमा दिनेश बिड़ला , जिला परिवार समन्वय सचिव सुनिता मनीष पलोड़, जिला शिक्षा सचिव इन्दिरा डॉ भागचन्द सोमानी , एवं वरिष्ठ सदस्य मधु लढ्ढा़ !
कार्यक्रम में सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए , विचारों में यह तथ्य उभर कर आये कि -
सदियों से कहावत थी - " सच का बोलबाला, झूंठे का मुंह काला " लेकिन आजकल कहावत उल्टी हो रही है - " झूंठ का बोलबाला - सच्चाई का मुंह काला " ! जिसने उधार दिया वो स्कूटर पर धक्के खा रहा हैं और जिसने उधार लिया वो मौज मस्ती कर रहा है , मांगने वाले को आंखें दिखा रहा है , कानूनी दांव पेंच में उलझा रहा है !
उधार लेकर चुकता नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सामाजिक स्तर पर भी कार्यवाही होना जरूरी है ! ऐसे कई उदाहरण हैं जिनमें लोगों ने पैसा उधार लिया और नीयत खराब करके वापस चुकाया नहीं !
कार्यक्रम में क्लब के राष्ट्रीय महासचिव डॉ अशोक सोडाणी एवं जिलाध्यक्ष डॉ चेतना जागेटिया ने क्लब के सदस्यों को शपथ दिलाई की वे जीवन में
" जिनका समय खराब होगा उनका साथ देने का प्रयास करेंगे और झूंठे और गलत लोगों का जिनकी नीयत खराब होगी उनका सामाजिक मंचों से स्पष्ट बहिष्कार करेंगे !
कार्यक्रम के अन्त में सभी का आभार जिला परिवार समन्वय सचिव सुनिता मनीष पलोड़ ने व्यक्त किया !