गणेश चतुर्थी पर गांधीनगर में मेला कल, घीया दम्पत्ति की मूर्ति का होगा अनावरण
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-09-06 09:20 GMT
भीलवाड़ा । हर वर्ष की भांति इस बार भी गणेश चतुर्थी को गांधी नगर स्थित गणेश मंदिर पर मेला भरेगा जिसे लेकर तैयारियां चल रही है। भगवान गणेश को काजू कतली के लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा।
मंदिर के ट्रस्टी राधेश्याम घीया ने बीएचएन को बताया कि 7 नवम्बर को गणेश चतुर्थी की सुबह भगवान की आरती होगी और काजू कतली के लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा। मंदिर निर्माता कृष्णा कुमारी घीया व मूलचंद जी घीया की मूर्ति का अनवारण होगा। दोपहर 12 बजे महाआरती होगी। इसके बाद भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा।
वहीं इस दिन भरने वाले मेले को लेकर दुकानें, स्टालें और डोलर झूले वाले तैयारियों में जुटे हुए है। बरसात के मौसम में इस बार तैयारियों में कुछ बाधा आई है। कई लोगों ने वाटरप्रुफ टेंट लगाकर स्टालें लगाने का काम शुरू किया है।