किसान कृषि में नवाचार द्वारा बढ़ाये आमदनी -डॉ. यादव

By :  vijay
Update: 2025-06-06 15:13 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा |कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि विभाग, उद्यान विभाग एवं इफको के संयुक्त तत्त्वावधान में भीलवाड़ा में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत् माण्ड़लगढ़ पंचायत समिति के गाँव बरून्दनी, सिंगोली एवं धाकड़खेड़ी में कृषक वैज्ञानिक संवाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी. एम. यादव ने बताया कि विकसित कृषि संकल्प अभियान कृषि एवं किसान कल्याण मन्त्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम है जिससे प्रतिदिन किसानों को कृषि की नवीनतम तकनीकी से अवगत करवाया जा रहा है। डॉ. यादव ने बताया कि किसान भाई कृषि में नवाचार द्वारा अपनी आमदनी बढायें। साथ ही खरीफ मौसम में बोई जाने वाली प्रमुख फसलें, खाद एवं उर्वरक, सुरक्षित अनाज भण्ड़ारण, व्यावसायिक बकरीपालन, मुर्गीपालन, प्राकृतिक खेती एवं ड्रॉन तकनीकी अपनाने की आवश्यकता जताई। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि, महाराज श्री दिलीप सिंह बडलियास ने किसानों को कृषि वैज्ञानिकों के निरन्तर सम्पर्क में रहते हुए कृषक हितार्थ संचालित योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। कृषि महाविद्यालय भीलवाड़ा की उद्यान वैज्ञानिक डॉ. सुचित्रा दाधीच ने बागवानी फसलों हेतु पौधे तैयार करना एवं मातृवृक्ष बगीचे का रेखांकन करना बताया। तकनीकी सहायक अनिता यादव ने मृदा की जाँच हेतु नमूने लेने की विधि बताकर मृदा स्वास्थ्य कार्ड की सिफारिशों के अनुसार खेती करने की आवश्यकता जताई। गोष्ठी में इफको के कमलेश भूखर, कावेरी सीड्स के पुष्कर माली,सरपंच गजेन्द्र साहू, सचिव राधेश्याम अहीर, प्रगतिशील कृषक बालूराम अहीर, रतन लाल अहीर, मांगी लाल अहीर, राम लाल अहीर, श्याम लाल अहीर, शिव दरक, कैलाश मोची, भैरू लाल मीणा, छीतर मीणा, नारायण मीणा, मुकेश सालवी, राधेश्याम सेन आदि उपस्थित रहे। 

Similar News