भीलवाड़ा में भारत सम्राट राणा सांगा की प्रथम मूर्ति का अनावरण

Update: 2025-06-17 09:45 GMT

भीलवाड़ा | अंसल सुशांत सिटी भीलवाडा में *राणा सांगा की मूर्ति एवं स्मारिका अनावरण* के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भीलवाड़ा एवं समस्त अंसल वासियों ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी की, *प्रातः 08.00 बजे भीलवाड़ा सासंद दामोदर अग्रवाल ने स्मारिका का अनावरण किया* तथा *सांय 07.00 बजे मुख्य अतिथि संत 1008 राजऋषि  समताराम , ( रामगुरु परमार्थ गौशाला नांद पुष्कर), विशिष्ट अतिथि उदय लाल भड़ाना (विधायक मांडल), मुख्य वक्ता शक्ति सिंह बांदीकुई (वरिष्ठ इतिहासकार एवं समाजसेवी) ने महाराणा सांगा की प्रस्तर प्रतिमा का अनावरण किया* तथा अपने अपने वक्तव्य प्रदान किए, जिसमें राणा सांगा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान परिपेक्ष्य में उनकी नीतियों की महत्ता को समझाया, उनकी वीरता, त्याग और बलिदान के बारे में समाज को संस्मरण सुनाते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने को प्रेरित किया तथा मूर्ति स्थापना समिति के समस्त कार्यकर्ताओं तथा अंसल सुशांत सिटी रेजिडेंस सोसायटी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Tags:    

Similar News