जिले में ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा’ के लिए जिला स्तरीय मॉनिटरिंग सेल का गठन
भीलवाड़ा, । राजस्व विभाग, जयपुर के निर्देशानुसार ‘‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा’’ के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने 24 जून से 9 जुलाई 2025 तक आयोजित होने वाले शिविरों की निगरानी एवं समन्वय के लिए जिला स्तरीय मॉनिटरिंग सेल का गठन किया है।
गठित मॉनिटरिंग सेल में प्रभारी अधिकारी (भू.अ.) दिव्यराज सिंह चुंडावत को जिम्मेदारी दी गई है। इनके साथ अधिशासी अभियंता जिला परिषद रामलाल भील, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी विभाग से नवनीत सोमानी, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी ईशांत काबरा, भू-अभिलेख निरीक्षक नारायण लाल गुर्जर एवं रंगलाल बलाई, अतिरिक्त विकास अधिकारी संजय कुमार शर्मा तथा सहायक विकास अधिकारी ललित कुमार काबरा को शामिल किया गया है।
मॉनिटरिंग सेल के कार्यों में प्रमुख रूप से यह सुनिश्चित करना शामिल है कि सभी शिविरों की रिपोर्ट प्रतिदिन प्रभारी अधिकारी के माध्यम से दर्ज हो और जिले के मुख्यालय तक नियमित रूप से भेजी जाए। शिविरों से संबंधित समस्त सूचनाओं को संकलित कर समय पर फीडबैक भेजना तथा योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति पर नजर बनाए रखना भी मॉनिटरिंग सेल का उत्तरदायित्व रहेगा।