पीएम मांडल से चार छात्राओं का पद्माक्षी योजना में चयन,मिलेगा आर्थिक पुरस्कार

Update: 2025-12-28 13:55 GMT


मांडल कस्बे के पी एम  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडल से इस वर्ष चार छात्राओं का पद्माक्षी योजना में चयन हुआ है,

प्रधानाचार्य विनीत कुमार शर्मा ने बताया कि वर्ष 2024-25 के राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा परिणाम में अपनी अपनी श्रेणी में पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर छात्राओं को यह पद्मशी पुरस्कार मिलता है जिसमें स्थानीय विद्यालय की चार छात्राओं का चयन होना अत्यंत गौरव का क्षण है!

शर्मा ने बताया कि उक्त योजनांतर्गत स्थानीय विद्यालय से कक्षा 10 में कोमल गुर्जर का चयन हुआ है जिसे 50 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा इसी प्रकार कक्षा 12 वर्ग में क्रमश: नम्रता भाटी, दीपशिखा राठौड़ व पायल बलाई का चयन हुआ है, इन तीनों चयनित छात्राओं को 75 हजार रुपए का पुरस्कार मिलेगा!

Similar News