गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया

By :  vijay
Update: 2024-09-17 12:11 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा गणपति बप्पा विसर्जन वाल्मीकि कॉलोनी में आयोजनकर्ता चन्दन घांवरी और अक्षय घांवरी के सानिध्य मे 10 दिवसिय गणेश उत्सव धूमधाम से मनायागणेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया इसके साथ ही सुबह बप्पा की आरती के बाद गणेश विसर्जन ढोल नगाड़ों और गुलाल के साथ बप्पा का विर्सजन किया आयेजन को सफल बनाने में समाज के रवि भोमलिया कैलाश घांवरी गोविंद घुसर पूरणमल घांवरी शंकर चन्नाल राहुल घांवरी राज चन्नाल हर्षित तेजी विजय चन्नाल सुमित चन्नाल मिंटू चन्नाल रितिक अटवाल आर्यन दादू अंसु भावेश गुसर दीपूv आदि समाज के लोग व महिलाएं भी उपस्थित रही

Similar News