भीलवाड़ा में गणेशोत्सव की धूम, आर टेक ग्रुप व श्रीजी ग्रीन विला में छाया भक्तिमय माहौल

Update: 2025-08-27 14:12 GMT

भीलवाड़ा। आर टेक ग्रुप,भीलवाड़ा में गणेश स्थापना का आयोजन बड़े धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन आर टेक ग्रुप के तत्वावधान में तथा श्रीजी ग्रीन विला के सहयोग से किया गया।

आरटेक से अतीत लड्ढा ने बताया कि गणेशोत्सव आपसी सद्भावना, उत्साह और नई ऊर्जा का प्रतीक है, और ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मकता का संचार होता है।

कार्यक्रम में श्रीजी ग्रीन विला के डायरेक्टर शंकरलाल डांगी, सत्यनारायण माली, कैलाश माली, भंवर फोजी एवं संपत मेघवंशी ने भगवान गणपति की विधिवत पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

अनिल जांगिड, रूबल सिंह राठौड़, जया एवं अन्य अतिथि गणों ने ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच गणपति स्थापना कर सभी के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि की मंगलकामनाएं व्यक्त कीं।

पूरे आयोजन स्थल पर भक्तिमय वातावरण छाया रहा और उपस्थित लोगों ने उत्साहपूर्वक “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारे लगाए।

Tags:    

Similar News