
पुर। उपनगर पुर में गणगौर का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखकर परंपरागत ढंग से गणगौर माता की पूजा की। इससे पूर्व महिलाएं घर से सज धज कर पूजा की थाली लिए सिंजारा लेकर पूजा स्थल पर गई और मां पार्वती जी की पूजा कर परिवार में सुख शांति एवं पति की लंबी उम्र की मनोकामना की। इस अवसर पर पुर माहेश्वरी समाज की महिलाओं एवं बिश्नोई समाज एवं गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज की ओर से ईशर गणगौर की सवारी निकाली गई जिसमें महिलाओं द्वारा सोलह श्रृंगार कर सामूहिक नृत्य किए गए तथा बालिकाएं राधा कृष्ण के रूप में सज धज कर तैयार हुई। गणगौर की सवारी पुर के विभिन्न मार्गो से होते हुए निकली गई जिसका जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर गणगौर की सवारी का स्वागत किया।