
भीलवाड़ा,आर. के. कॉलोनी सी सेक्टर विकास समिति में शनिवार को श्री रामनवमी की पूर्व संध्या पर अखंड सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे स्वरम जी त्रिपाठी एवं सहयोगी टीम पाठ करेगी। युवा अध्यक्ष मनीष चेचाणी ने बताया कि पाठ के पश्चात भजनों की प्रस्तुति होगी।