पुस्तकालयाध्यक्षों की दो दिवसीय ज़िला स्तरीय वाकपीठ संगोष्ठी का शुभारंभ

भीलवाड़ा BHN.ज़िले में विद्यालयों में कार्यरत पुस्तकालयाध्यक्षों की दो दिवसीय संगोष्ठी का शुभारंभ भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी के मुख्य आथित्य एवम् ज़िला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (मुख्यालय) भीलवाड़ा रामेश्वर लाल जीनगर की अध्यक्षता में आरंभ हुआ ।विधायक ने पुस्तकों को मनुष्य का सबसे श्रेष्ठ मित्र बताते हुए पुस्तकालयाध्यक्षों का आह्वान किया कि आपको हमेशा नये पाठक जोड़ते हुए एक श्रृंखला बनानी ताकि देश के बालकों में अच्छे संस्कार पनप सके और वर्तमान मोबाइल के दोषों से बचाया जा सके । अध्यक्षीय उदबोधन में रामेश्वर प्रसाद जीनगर ने सभी संभागियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सौभाग्यशाली है कि आप ज्ञान के भंडार रहते हुए बालकों व समाज की सेवा करने का मौक़ा मिला है । विशिष्ठ अथिति दिनेश दीवाना ने अपने उदबोधन में किताबों का सभी युगों महत्व बताते हुए कहा कि पुस्तकें सभ्यता व संस्कृति की वाहक होती हैं ।
राजलिसा के संरक्षक अरविन्द जोशी ने सभी अथितियों का स्वागत करते हुए संगठन की जानकारी दी । राजलिसा ज़िलाध्यक्ष देवी लाल जाट ने सभी का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में ज़िले के सभी पुस्तकालयाध्यक्ष उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन राजलिसा महिला मंत्री संगीता नागौरी ने किया ।