
लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) कस्बे में बुधवार को भाजपा गांव चले अभियान के तहत मुख्य अतिथि प्रभारी मनोज सनाढ्य के आतिथ्य में आयोजित किया इस कार्यक्रम में भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं से संपर्क किया और उनका सम्मान किया भाजपा सरकार की योजनाओं के बारे में बताया ओर अधिक से अधिक लोगों को भाजपा की योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए जागरूक किया शक्ति केन्द्र संयोजक मोहन सिंह शक्तावत बालू सिंह पन्ना लाल धाकड़ भंवर लाल सेन दली चंद धाकड़ गोपाल कंडारा बबलू दरोगा रोशन खटीक देवी लाल दरोगा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।