
लाडपुरा ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा कस्बे में पैंथर के मूमेंट से ग्रामीणों में फैली दहशत, ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना, वनकर्मी ने पैंथर को खदेड़ जंगल की तरफ भगाया, पैंथर को यदि उचित संरक्षण मिले तो जंगल में बढ़ सकता कुनबा, पानी और भूख की वजह से पैंथर आ जाते है ।