भारेण्डा ग्राम पंचायत में शामिल करने के विरोध में ग्रामीणों ने विधायक एवं एसडीएम व प्रधान को सौंपा ज्ञापन

By :  vijay
Update: 2025-04-16 14:57 GMT
भारेण्डा ग्राम पंचायत में शामिल करने के विरोध में ग्रामीणों ने विधायक एवं एसडीएम व प्रधान को सौंपा ज्ञापन
  • whatsapp icon



लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा क्षेत्र में मांडलगढ़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी द्वारा श्यामगढ़ ग्राम पंचायत के गांव पदमपुरा, रामथली, खगार जी का खेड़ा, सोपुरा मजरा गोविन्दपुरा, सरिया, सारणा को भारेण्डा नई पंचायत मे जोड़ने की सिफारिश सरकार को भेजने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने विरोध करते हुये उन्होंने जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन मांडलगढ़ उपखण्ड अधिकारी एवं विधायक गोपाल खंडेलवाल एवं पंचायत समिति प्रधान तथा विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्राम पदमपुरा, रामथली, खगार जी का खेड़ा, सोपुरा, मजरा गोविन्दपुरा, सरिया, सारणा, ग्राम पंचायत श्यामगढ़ से 2 से 5 किलो मीटर की दूरी पर स्थित है। अभी नई ग्राम पंचायत भारेण्डा का गठन किया गया है। जिसमें बताया कि ग्राम पदमपुरा, रामथली, खगार जी का खेड़ा, सोपुरा, मजरा, गोविन्दपुरा, सरिया, सारणा, को ग्राम पंचायत भारेण्डा में दे दिया जा रहा है। जो ग्राम भारेण्डा से करीबन 20 किलोमीटर की दूरी पर है। आने जाने के लिए रास्ता भी नहीं है। जो रास्ता उपलब्ध है, वो भी जंगल से होकर गुजरता है। उस पर मोटर साईकिल व वाहनों एवं वगेरा भी नहीं जा सकती है। और ग्रामीणों ने ग्राम पदमपुरा, रामथली, खगार जी का खेड़ा, सोपुरा, मजरा, गोविन्दपुरा, सरिया, सारणा, को निवासीयो को हर काम के लिए परेशानी का सामना करना पडेगा इसलिए गांव को ग्राम पंचायत श्यामगढ़ में ही यथावत रखने की मांग की। उक्त जानकारी ग्रामीणों को मिलते ही, गांव के ग्रामीणों ने विधायक एवं उपखण्ड तथा पंचायत समिति कार्यालय में उपस्थित होकर जिला कलेक्टर के नाम पर ज्ञापन दिया। जिसमें बताया कि ग्राम श्यामगढ़ ग्राम पंचायत सीमा के है और वर्तमान में वहां वे सारी सुविधाएं मौजूद है जो तथा इसके अलावा 8 ग्राम के निवासी पूर्ण रूप से कृषि कार्य से जुड़े हुये है और वहीं और श्यामगढ़ ग्राम पंचायत मुख्यालय भी उनके नजदीक है जिससे किसी भी कार्य को कराने के लिए वहां वे आसानी से पहुंच सकते है। एसडीएम को ज्ञापन सौप कर ग्रामवासियों को समस्या से राहत प्रदान कराने की मांग की है। जबकि भारेण्डा आने जाने का कोई साधन नहीं होने से ग्रामवासियों को काफी परेशानी होगी।ग्रामीणों ने गांव को श्यामगढ़ पंचायत में ही रखने की मांग की। इसलिये उक्त गांवो के लिये पदमपुरा या रामथली नवीन ग्राम पंचायत सृजित करके शामिल किया जाता है तो आमजन को सुविधाऐ होगी एवं आम जन को लाभ मिलेगा। इसी प्रकार उक्त गांवो के कुल वोटरो की संख्या 2000 के करीब होकर सूविधा संतुलन है उक्त गांवो के लिये बीच नवीन ग्राम पचांयत पदमपुरा या रामथली को बनाये जाना न्यायसंगत है अगर उक्त्त नवीन ग्राम पंचायत का सृजन करना संभव नही है तो हमारे उक्त सभी गांवो को वर्तमान पंचायत श्यामगढ में ही रखे जाने की कृपा करावे। गांवो को वर्तमान पंचायत मे रखा जावे या पदमपुरा या रामथली को नवीन ग्राम पंचायत बनाया जावे ताकि आमजन को लाभमिल सके। ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन भी किया। ग्रामीणों ने विधायक गोपाल खंडेलवाल होडा निज आवास पर मुलाकात कर गांव को श्यामगढ़ पंचायत में ही रखने की मांग की। विधायक गोपाल खंडेलवाल ने बताया कि क्षेत्रवासियों से उनकी समस्याएं सुनकर समाधान की दिशा में त्वरित कार्यवाही का भरोसा दिलाया। जनसेवा हमारे लिए सिर्फ एक ज़िम्मेदारी नहीं, बल्कि एक पुनीत संकल्प है। आपकी हर आवाज़ हमारे लिए महत्वपूर्ण है और हर समस्या का समाधान ही हमारा लक्ष्य है।

Tags:    

Similar News