सीतारामजी की बावडी पर रामचरितमानस नवाह्न पारायण जारी

Update: 2025-04-04 09:55 GMT
सीतारामजी की बावडी पर रामचरितमानस नवाह्न पारायण जारी
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। श्रीसीताराम रामायण मंडल सेवा समिति, भीलवाडा व्दारा चैत्र नवरात्रा के उपलक्ष मे आयोजित रामचरित मानस नवाह्न पारायण के 6 वे दिन व्यासपीठ पर विराजित प्रसिध्द रामायणी श्री अनिल जी बिरला ने साजबाज के साथ 119 दोहो का पाठ कराया। आज के पाठ मे राम भरत मिलाप ,चरण पादुका लाना अत्रि आदि ऋषियों से भेंट ,पंचवटी निवास सूपरनख के नाक कान काटना मारीच उधार सीता हरण जटायु प्राण त्याग इत्यादि प्रसंग प्रमुख थे। करीब 300 भक्तो व्दारा सामूहिक पाठ किया जा रहा है। कल के पाठ से पूझे गये प्रश्न मे तीन विजेताओ विनोद सोमानी, सुमन सोमानी एवं अरुणा बलदुआ को आज पुरस्कृत किया गया।

आज के पाठ मे से भी प्रश्न पूछा गया जिसमे करीब 70 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया। इनके विजताओ का निर्णय कल के पाठ मे किया जायेगा। पाठ मे नित्य संत महात्मा, विशिष्ट व्यक्तियों की उपस्थिती मे आरती होती है व अंत मे प्रसाद वितरण किया जाता है।आज आरती में विधायक अशोक कोठारी, पार्षद ओम साईराम, गजानंद बजाज, विजेन्दर बाहेंती आदि ने भाग लिया। उपरोक्त जानकारी मंडल सचिव कैलाश नुवाल ने प्रदान की।

Similar News