शारदीय नवरात्रि में प्राचीन शक्ति पीठ श्री चामुंडा माताजी पुर में हुई घट स्थाप

By :  vijay
Update: 2024-10-03 12:53 GMT

पुर उपनगर पुर के बीचो-बीच सब्जी मंडी के पास प्राचीन शक्तिपीठ श्री चामुंडा माताजी मंदिर परिसर में आज शारदीय नवरात्रि के अवसर पर सभी ग्राम वासियों की खुशहाली व मंगल कामनाओं के साथ ही अभिजीत मुहूर्त में विधि विधान व मंत्र उच्चारण के साथ ही अखंड दीप प्रज्वलित कर घट स्थापना की गई वह जवारे बोए गए माताजी के मंदिर में सैकड़ो वर्षों से चली आ रही परंपरा के अंतर्गत सभी की खुशहाली की मनौतियों एवं मंगल कामनाओं व स्वास्थ्य लाभ की अर्जी लगाने के साथ ही ध्वजा फहराइ गई आज नवरात्रि के प्रथम दिवस पर मंदिर परिसर में विद्युत साज सज्जा फूल मालाओं की सजावट के साथ ही श्री चामुंडा माताजी अन्नपूर्णा माताजी महिषासुर मर्दिनी गणेश जी महादेव जी हनुमान जी भेरूजी सहित मंदिर परिसर की सभी मूर्तियां का भव्य श्रृंगार किया गया इस अवसर पर पुजारी प्रेम जी अखिलेश गोपाल ऋतिक दिव्यांश दूत परिवार के साथ ही श्यामलाल भारद्वाज अभिमन्यु, छोटू चौबे ,कालू भारद्वाज देवीलाल, दिनेश सोनी, सत्तू प्रजापत एवं कई महिलाओं और बच्चों ने महा आरती में अपनी मनोकामनाओं को लेकर वंदना की माता जी की महा आरती के पश्चात सभी को प्रसाद वितरण किया गया मंदिर में दिनभर माता जी के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा नवरात्रि में माताजी के दरबार में दर्शन करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु भक्त दर्शनार्थी अपने मनोकामनाओं को लेकर आते रहते हैं उनका विश्वास है की माताजी उनकी सर्व मनोकामना पूरी करती है

Similar News