भीलवाड़ा। राजस्व मंडल, अजमेर ने 200 नायब तहसीलदारों और अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों को तहसीलदार पद पर पदोन्नत किया है। इनमें 127 नायब तहसीलदार और 7 अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं। यह पदोन्नति 2025-26 की रिक्तियों के विरुद्ध मौलिक आधार पर की गई है। पदोन्नति के लिए डीपीसी की मीटिंग 27 नवंबर को हुई थी।
भीलवाड़ा जिले में 6 अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों को तहसीलदार बनाया गया है। राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष ने बताया कि कलेक्टरेट में राजस्व अनुभाग में कार्यरत विनोद कुमार गोखरू, कलेक्टरेट के लेखा अनुभाग में कार्यरत ललित सेन, उपखंड कार्यालय भीलवाड़ा में कार्यरत द्वारकाधीश शर्मा, तहसील जहाजपुर में कार्यरत मिश्रीलाल मीणा, उपखंड कार्यालय मां डल में कार्यरत नारायण प्रसाद व्यास तथा तहसील कार्यालय करेड़ा में कार्यरत जय सिंह चुंडावत को पदोन्नति का तोहफा मिला है। नव पदोन्नत तहसीलदारों के पोस्टिंग ऑर्डर अब जारी होंगे।