श्री सांवलिया सेठ को भेंट की सोने चांदी की पोशाक, दर्शन को उमड़े भक्त

Update: 2025-08-04 11:22 GMT

भीलवाड़ा,। नौगांवा स्थित श्री सांवलिया सेठ मंदिर में ट्रस्ट के सदस्य भंवरलाल दरगड़ और उनकी पत्नी सुमित्रा दरगड़ ने भगवान सांवलिया सेठ को सोने-चांदी की भव्य पोशाक भेंट की। भगवान ने यह पोशाक धारण की, जिसके दर्शन करने के लिए दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि इस साल जन्माष्टमी महोत्सव 16 और 17 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। महोत्सव का मुख्य आकर्षण विद्युत चलित झांकियां होंगी। सभी सदस्य मिलकर तैयारियों में जुटे हुए हैं।

महोत्सव का शुभारंभ शहनाई वादन के साथ होगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नौगांवा चौराहे से मंदिर तक आने-जाने के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था भी की जाएगी। ट्रस्ट की ओर से राधा अष्टमी और जलझूलनी एकादशी को भी धूमधाम से मनाई जाएगी। 

Tags:    

Similar News