संगम विश्वविद्यालय में पीएम 2.5 और पीएम 10 मॉनिटरिंग मशीन का भव्य उद्घाटन

By :  vijay
Update: 2024-09-28 13:56 GMT

भीलवाड़ा संगम विश्वविद्यालय में पीएम 2.5 और पीएम10 मॉनिटरिंग मशीन का भव्य उद्घाटन किया गया, जिसका उद्देश्य शोध और पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देना है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना , उप कुलपति प्रोफेसर मानस रंजन पाणिग्रही, डीन प्रोफेसर प्रीती मेहता, रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजीव मेहता, एमएससी, भौतिकी के छात्र एवं छात्राएं और फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे। भौतिक विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अभिषेक सक्सेना द्वारा बताया गया कि इस अत्याधुनिक मशीन की स्थापना से वायु गुणवत्ता की सटीक निगरानी की जा सकेगी, जो न केवल शैक्षिक शोध के लिए बल्कि स्थानीय पर्यावरण स्वास्थ्य आकलन के लिए भी महत्वपूर्ण होगी। डॉ विक्रम सिंह भाटी मैं बताया कि एमएससी भौतिकी के छात्र एवं संस्था के रिसर्च स्कॉलर अब वास्तविक डेटा विश्लेषण में भाग लेकर वायु गुणवत्ता और उसके प्रभावों पर व्यावहारिक और शैक्षणिक ज्ञान को और गहरा कर सकेंगे।

 

Similar News