योग शिविर का शुभारम्भ
By : bhilwara halchal
Update: 2024-06-05 15:05 GMT

बिजयनगर.भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा एवं नगरपालिका के संयुक्त तत्वाधान मे 16 दिवसीय योग शिविर का गाँधी उद्यान में आयोजन किया जा रहा हैं। योग शिविर का शुभारम्भ भारत माता व स्वामी विवेकानन्द की तस्वीर के समक्ष द्वीप प्रज्जलन व वन्देमातरम् गायन से हुआ।प्रतिदिन शिविराथीं को आयुवैर्दिक जूस का वितरण भी किया जायेगा। हीरा लाल धनोपिया योगाचार्य द्वारा योगाभ्यास करवाया गया शिविर प्रभारी श्याम सुन्दर चौधरी योगाचार्य एवं सह शिविर प्रभारी,अध्यक्ष एस एन जोशी आदि उपस्थित रहे*