
कबराड़िया राकेश जोशी | कबराड़िया में विद्युत तारों की स्थित बहुत ही दयनीय हो गई है। जगह-जगह लटकते विद्युत तार हादसों को न्योता दे रहे हैं जिनसे बचने के लिए लोगों ने उन्हें रस्सियों से बांध रखा है। इन समस्याओं के बावजूद विद्युत विभाग अंजान बना हुआ है।नाले से लेकर सहकारी समिति तक विद्युत तार लोगों के घरों को छूने लगे हैं। तारों के जर्जर होने से वे नीचे लटकते जा रहे हैं। तार घरों को न छुए इसलिए लोगों ने उन्हें टायर व रस्सियों से बांध रखा है। कई सालों से तारों को न तो कसा गया न ही उनका नवीनीकरण हुआ। बरसात होने पर तारों से घरों पर बिजली का करंट उतरने का खतरा बना रहता है। हवा चलने पर तार आपस में टकराया करते हैं जिससे उनमें आए दिन स्पार्किग होती रहती है। गांव के लोगो ने बताया कि तारों की जर्जर स्थित से निपटने के लिए गांव वालों ने तारों को बांध रखा है। वहीं मुकेश जोशी ने बताया कि गांव वालों ने कई बार इस बाबत लाइनमैन को सूचना दी लेकिन कोई कार्यवाई नहीं की गयी। जर्जर तारों की वजह से आग लगने का खतरा बना रहता है। किसी भी दिन यह बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है।