हँसमुख सेवा संस्थान ने किया परिण्डों का वितरण
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-05-16 11:48 GMT
भीलवाड़ा। हँसमुख सेवा संस्थान की ओर से बढ़ती गर्मी में पक्षी बचाओ अभियान के तहत परिण्डों का वितरण किया गया। शाखा अध्यक्ष राधेश्याम सिंह गहलोत ने बताया कि संस्थान संस्थापक भगवान व्यास व अध्यक्ष तख्तसिंह राठौड़ के सानिध्य में आजाद नगर में स्थित शिवजी मंदिर के परिसर में परिण्डों का वितरण किया गया। संस्थापक भगवान व्यास ने बताया कि ऐसे पक्षियों के लिए छत पर या दूसरी जगह पर परिण्डों के माध्यम से पानी रखना चाहिए। कार्यक्रम में प्रवीण बामणिया, सुनीता कंवर, सुमन कंवर, लाड़देवी, सुधा, साधना कंवर, कौशल आदि उपस्थित थे।