भीलवाड़ा / राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय प्रताप नगर के खेल प्रांगण में ग्रास रूट योजनांतर्गत हॉकी प्रशिक्षण केंद्र का समारोहपूर्वक शुभारंभ किया गया ।
शुभारंभ के अवसर पर कार्यक्रम के सूत्रधार शिक्षाविद विवेक निमावत ने कहा कि शहर में ऐसे 10 प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे जिनमें 3 वर्ष से 13 वर्ष के बालकों को विभिन्न खेलो का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा । कार्यक्रम में समाजसेवी अजीत जैन ने बालकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलो से बालकों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है ।
भीलवाड़ा विधायक कार्यालय प्रभारी बाबू लाल टाक ने समारोह में विधायक अशोक कोठारी के संदेश का पठन करते हुए कहा कि बच्चों को मोबाइल टीवी और इंटरनेट के बढ़ते हुए खतरों से बचने के लिए खेल ही एकमात्र माध्यम है और बच्चों को खेल प्रोत्साहन देने हेतु सदेव प्रयासरत रहेंगे। टाक ने कहा कि भविष्य में देश के लिए खेलने का सपना और कड़ी मेहनत करने वाले सभी अच्छे खिलाड़ियों को विधायक कोटे से सभी आवश्यक खेल सामग्री 50 प्रतिशत राशि में उपलब्ध करवाई जाएगी। कार्यक्रम में विधायक कोठारी की ओर से खिलाड़ियों को टीशर्ट वितरित की गई ।
समारोह के मुख्य अतिथि विवेकानंद केंद्र के प्रदेश संयोजक भगवान सिंह चौहान .विशिष्ट अथिति संजय राठी, सत्यनारायण गूगड ,दिनेश सुथार के अलावा सेवा सदन सेंटर के कोच दिनेश सोलंकी व कोमल शर्मा आदि उपस्थित थे!