भीलवाड़ा । समस्त तेली समाज द्वारा 3 अगस्त, 2025, रविवार को 551 कावड़ियों की विशाल तृतीय कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा पुरानी धान मंडी, तेली मोहल्ला स्थित श्री लक्ष्मीनारायण भगवान मंदिर से सुबह 8:15 बजे बड़े उत्साह के साथ प्रारंभ होगी।
तेली समाज के प्रदेश प्रवक्ता शिवलाल जादम ने बताया कि इस वर्ष 551 पुरुष व महिलाएं कावड़ लेने में भाग लेंगे। गांव-गांव, ढाणी-ढाणी से समस्त तेली समाज बंधु एवं माताएं-बहनें इस शोभायात्रा में सम्मिलित होंगे। आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा व्यवस्थित रूप से तैयार की गई है। कावड़ यात्रा पुरानी धान मंडी से श्री चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर एवं गुलमंडी, महाराणा टॉकीज से मंगला चौक, गेस्ट हाउस से नेहरू रोड, सांगानेरी गेट से तिलक नगर स्थित तेली समाज शिव मंदिर पर संपन्न होगी। समाज द्वारा इस भव्य आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं।