मात्रीकुंडिया वार्षिक मीटिंग में सेन सन्देसर कला को अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया
पुर उपनगरपुरमेवाड़ के तीर्थ स्थल हरीद्वार मातृकुंडिया में सेनजी महाराज मंदिर परिसर में शनिवार को आम मेवाड़ सेन समाज चारो चोखला की वार्षिक मीटिंग का आयोजन हुआ। चुनाव प्रभारी शिक्षाविद लालचंद सेन वल्लभनगर के निर्देशन में हुई चुनाव प्रक्रिया में प्रहलाद सेन सिंदेसेर कला को भारी बहुमत से निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।
सुरेश सेन हठीला ने बताया कि इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रहलाद सेन ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने, शिक्षा के स्तर को बढ़ाने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन की घोषणा की। साथ ही
वार्षिक मीटिंग में पूर्व अध्यक्ष नंदराम सेन गोपालपुरा ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। चुनाव प्रक्रिया में रोशनलाल सेन मैघरास ने अपना नाम वापस ले लिया, जिसके बाद प्रहलाद सेन को निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की गई। इसके उपरांत सेन समाज के पदाधिकारियों ने साफा व माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
नारायण सेन अारणी, गोपाल सेन गुंदली, कमलेश सेन रेलमंगरा दिनेश सेन मूंगाणा, बालकृष्ण sen पुर मुकेश सेन पुर ,रमेश सेन पुर दिनेश सेन जोगरास, ओम प्रकाश सेन पालरा, गोपाल सेन पुर आदि उपस्थित थे
कवि प्रहलाद सेन बेगू ने मंच संचालन किया