बागवान फ्रूट एण्ड सब्जी मंडी का शुभारंभ

Update: 2025-06-17 14:58 GMT

भीलवाड़ा । अजमेर रोड़ स्थित श्रीनाथ टावर में बागवान फ्रूट एवं सब्जी मंडी के नवीन प्रतिष्ठान का शुभारंभ बुधवार को प्रातः 8 बजे किया जायेगा। इस अवसर पर माली सैनी महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली, जिलाध्यक्ष भैरूलाल माली व कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

बागवान फ्रूट एण्ड सब्जी मंडी के प्रबंध संचालक राजू माली ने बताया कि नये प्रतिष्ठान में भीलवाड़ा शहरवासियों के हित को ध्यान में रखते हुए कई तरह की सब्जियां व ताजा फ्रूट उपलब्ध करवाये जायेंगे। इस शो रूम में स्थानीय सब्जियों के साथ-साथ देश-विदेश के फ्रूट भी उपलब्ध रहेंगे। यह शो रूम पूरा एयर कण्डीशनर रहेगा साथ ही साफ-सुथरी तथा ताजा सबिजयां व फ्रूट किफायती दर पर मिलेंगे।

Tags:    

Similar News