आसींद (मंजूर)। आसींद तहसील कार्यालय परिसर में नवनिर्मित नागरिक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया। आसींद-हुरड़ा विधायक जब्बर सिंह सांखला और तहसीलदार जय सिंह ने फीता काटकर केंद्र का शुभारंभ किया।
उद्घाटन समारोह में विधायक सांखला ने कहा कि यह नागरिक सेवा केंद्र राज्य और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में सहायक होगा।
तहसीलदार जय सिंह ने बताया कि इस केंद्र पर स्टांप, पट्टा फाइल, शपथ पत्र, सीमा ज्ञान, नामांतरण, पीएम किसान निधि, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित सभी राजस्व संबंधी कार्य आसानी से किए जा सकेंगे। इससे तहसील में आने वाले किसानों, ग्रामीणों और कस्बेवासियों को अपने कार्यों के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें काफी सुविधा मिलेगी।
उद्घाटन समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष विक्रम सिंह चुंडावत, नगर अध्यक्ष अनिल सिंह तंवर, समाजसेवी मनसुख सिंह गुर्जर, तहसील कार्यालय के कर्मचारी, पटवारी, जनप्रतिनिधि और गांव के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।