कृषि में उन्नत यन्त्रों का प्रयोग कर बढ़ाये उत्पादन-महाराज सिंह

By :  vijay
Update: 2025-07-15 12:13 GMT
कृषि में उन्नत यन्त्रों का प्रयोग कर बढ़ाये उत्पादन-महाराज सिंह
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा | कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा पर अनुसंधान निदेशालय, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण खरीफ फसानों में खरपतवार प्रबन्धन एवं आदान वितरण विषय पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य महाराज श्री दिलीप सिंह बडलियास ने किसानों को आह्वान किया कि किसान भाई वैज्ञानिक तरीके से खेती करते हुए उन्नत कृषि यन्त्रों का प्रयोग करें। उन्नत कृषि यन्त्रों के प्रयोग से किसान समय, श्रम एवं उत्पादन लागत कम कर अधिक आमदनी प्राप्त कर सकते है। कृषि विज्ञान केन्द्र भीलवाड़ा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी. एम. यादव ने केन्द्र की गतिविधियों जानकारी देते हुए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित कृषक हितार्थ विभिन्न परियोजनाओं से लाभ लेने का सुझाव दिया। डॉ. यादव ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने पर जोर देते हुए मौसमी फल एवं सब्जियों के प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन द्वारा आजीविका सुरक्षित करने की आवश्यकता जताई। बारानी कृषि अनुसंधान केन्द्र, आरजिया के डॉ. के. सी. नागर, प्रोफेसर शस्य विज्ञान ने खरीफ फसलों में खरपतवार प्रबन्धन के टिप्स देते हुए खरपतवारनाशी एवं कीटनाशकों का छिड़काव करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। सेवानिवृत फार्म मैनेजर नारायण सिंह राठौड़ ने खरीफ फसलों में उगने वाले प्रमुख खरपतवार के बारे में जानकारी देते हुए बुवाई से पूर्व खेती की तैयारी के बारे में बताया। तकनीकी सहायक अनिता यादव ने बताया कि प्रशिक्षण में प्रगतिशील कृषक अमरचंद रेगर, देवाराम के साथ ही बड़लियास, पोण्डरास एवं चावण्डिया के 30 किसानों को फसलों में दवाई के छिड़काव हेतु स्प्रैयर मशीन निःशुल्क उपलब्घ करवाई गई।  

Tags:    

Similar News