भारतीय वायु सेना द्वारा अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरवायु प्रवेश के लिए चयन परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
भीलवाड़ा, । भारतीय वायु सेना, अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीरवायु प्रवेश 02/2026 के लिए चयन परीक्षा हेतु अविवाहित भारतीय पुरुष और महिला उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है।
ऑनलाइन पंजीकरण : 11 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 की रात्रि 11 बजे तक बंद होगा। केवल ऑनलाइन पंजीकृत आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। पंजीकरण के लिए वेबसाइट पर लॉग ऑन करें।
पात्रता मापदंड
आयुः 02 जुलाई 2005 और 02 जनवरी 2009 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच जन्मे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होगे।
वैवाहिक स्थितिः केवल अविवाहित उम्मीदवार (पुरुष और महिला)
शैक्षिक योग्यताः
विज्ञान विषयः 10$2/ इंटरमीडिएट/समकक्ष परीक्षा में गणित, भौतिकी और अंग्रेजी में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। या पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाइल/कंप्यूटर साइंस/ इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी/सूचना प्रौद्योगिकी) में तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंकों के साथ और डिप्लोमा कोर्स में अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंर्को के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।
विज्ञान विषयों के अलावाः 10$2/ इंटरमीडिएट/समकक्ष परीक्षा में किसी भी स्ट्रीम/विषय (कला/वाणिज्य) में न्यूनतम कुल मिलाकर 50 प्रतिशत अंकों के साथ और अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। अथवा दो वर्षीय व्यावसायिक पाठ्यक्रम न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण और व्यावसायिक पाठ्यक्रम में अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक के साथ उतीर्ण होना चाहिए।